14 अप्रैल 2025 - 16:04
यमन का अमेरिका पर कड़ा प्रहार, बेन गुरियन बना निशाना 

शीर्ष स्तरीय सैन्य अभियान चलाया जिसमे मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अंदर तीन जगहों को निशाना बनाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यमन सेना ने अमेरिकी MQ-9 ड्रोन को भी मार गिराया है। 

यमन ने फिलिस्तीन के समर्थन मे एक बार और अमेरिका और इस्राईल को कड़ी चोट देते हुए कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। यमन के सैन्य प्रवक्ता  ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने कहा कि उनकी मिसाइल यूनिट ने ज़ायोनी लक्ष्यों के खिलाफ एक शीर्ष स्तरीय सैन्य अभियान चलाया जिसमे मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अंदर तीन जगहों को निशाना बनाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यमन सेना ने अमेरिकी MQ-9 ड्रोन को भी मार गिराया है। 

यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिका यमन सेना और आम नागरिकों के खिलाफ बर्बर हमले कर रहा है। यमनी बलों ने दावा किया है कि उनकी क्षमताएं अप्रभावित हैं, साथ ही यमन के विरुद्ध जारी अमेरिकी आक्रमण से  हमलावरों को असफलता और निराशा ही मिलेगी। 

A missile units of the Yemeni army attacked positions of the Israel in the , firing two ballistic missiles.

🇾🇪 The strike set off air raid sirens in 300 areas. Operations at Ben Gurion Airport were also reportedly disrupted. pic.twitter.com/rMg4FsFg5k

— Sprinter Observer (@SprinterObserve) April 13, 2025

सरीअ ने जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में दो बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। उनमें से एक फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक मिसाइल जबकि दूसरी जुल्फिकार थी जिसने बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha